Virat Kohli Networth
लगभग 1046 करोड़ की संपत्ति
Indian cricket team के पूर्व कप्तान धुरंधर बल्लेबाज Virat Kohli को किंग कोहली के नाम से भी पुकारा जाता है. उनका नाम दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में शुमार है, कमाई के मामले में विराट कोहली की दुनिया के 100 सबसे धनी खिलाड़ियों में शामिल हैं।
Virat Kohli कई कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर भी है. सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने कंपनियों में भी अच्छा खासा इन्वेस्टमेंट किया हुआ है Virat Kohli की कुल Networth लगभग 1046 करोड़ रुपये है. विराट की सालाना औसत कमाई करीब 15 करोड़ रुपये है. जबकि महीने- भर में वे करीब 1,25,00,000 रुपये कमाते हैं.
Comments
Post a Comment